गायक नकाश अजीज ने 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद 'दरख्वास्त' शीर्षक वाला एक गीत रिलीज किया है, जिसके माध्यम से उनकी इच्छा शांति का संदेश फैलाने की है. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस गीत की संकल्पना और इसे कंपोज नकाश ने किया है. रोशन अब्बास इस गीत के सह-लेखक हैं.
from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2H4UA3M
hindi news